Oscars 2022: यहां पर होगा ऑस्कर अवॉर्ड का ग्रैंड समारोह, जानिए कब, कहां, कैसे देख सकते हैं पूरा कार्यक्रम

फ़िल्म जगत से जुड़े सितारों को 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स का बेसब्री से इंतजार था। क्योंकि कोरोना महामारी के चलते पिछले तीन साल से यह ऑस्कर अवॉर्ड समारोह नहीं हो पाया है।

0 161

फ़िल्म जगत से जुड़े सितारों को 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स का बेसब्री से इंतजार था। क्योंकि कोरोना महामारी के चलते पिछले तीन साल से यह ऑस्कर अवॉर्ड समारोह नहीं हो पाया है। वहीं इस बार का ऑस्कर अवॉर्ड समारोह बहुत ही ग्रैंड होने वाला है। बता दें कि हमेशा की तरह इस बार का अवार्ड समारोह लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में ऑर्गनाइज किया जाएगा। इसके अलावा ऑस्कर 2022 नॉमिनेशंस का एलान हो चुका है और पूरी लिस्ट भी सामने आ चुकी है। आइए आपको बताते हैं ‘ऑस्कर अवॉर्ड’ से जुड़ी कुछ अहम जानकारी…..

यहां पर होगा ऑस्कर अवॉर्ड आयोजन:

साल 2022  में ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन रविवार 27 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में होगा। वहीं 94वें  एकेडमी अवॉर्ड्स का प्रसारण स्टार वर्ल्ड और स्टार मूवीज पर सुबह 6:30 बजे से किया जाएगा। इसके अलावा  भारतीय दर्शक इसे सोमवार यानी 28 मार्च को देख सकेंगे। साथ ही समारोह की लाइव व्यवस्था डिज़्नी+हॉटस्टार पर होगी। इस समारोह को ऑनलाइन देखने के लिए आपके पास डिज़्नी+हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है। वहीं इस बार के ग्रैंड इवेंट को तीन-तीन मशहूर सितारे एक साथ होस्ट करेंगे। जिसमें कॉमेडियन एमी शूमर, रेजिना हॉल और वांडा साइक्स शामिल हैं।

भारत की ये फ़िल्में ऑस्कर के लिए हुई नॉमिनेटेड:

Related News
1 of 291

94वें ऑस्कर अवॉर्ड में भारत की डॉक्यूमेंट्री “राइटिंग विद फायर” ने अंतिम नामांकन सूची में अपनी जगह बनाई है। टू थॉमस और सुष्मित घोष द्वारा निर्देशित “राइटिंग विद फायर” में ‘खबर लहरिया’ के उत्थान की कहानी बयान की गई है, जो दलित महिलाओं द्वारा निकाला जा रहा भारत का एकमात्र अखबार है। इस डॉक्यूमेंट्री में दलित महिलाओं के एक समूह की कहानी दिखाई गई है। इसके अलावा जेम कैंपियन की फिल्म ‘द पावर ऑफ द डॉग’, ‘ड्यून’, ‘बेल्फास्ट’ और ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ को अलग-अलग कैटेगरीज में नॉमिनेशन में जगह मिला हैं।

 

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...