ओम प्रकाश राजभर को मिली जान से मारने की धमकी

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकार्ताओं में भारी आक्रोश

0 79

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Rajbhar) को फोन पर धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। अज्ञात युवक ने पूर्व मंत्री को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पूर्व मंत्री ने उसकी आवाज रिकॉर्ड करने के बाद अज्ञात के खिलाफ कासिमाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही पुलिस को फोन नंबर भी सौंपा जिस से धमकी मिली थी।

ये भी पढ़ें..Lockdown-4.0 की कुछ महत्वपूर्ण बातें, जिनसे आप है अनजान

उत्तर प्रदेश के माननीय ओम प्रकाश राजभर (Rajbhar) को जिस तरीके से फोन के द्वारा गुंडे माफियाओं द्वारा गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का कार्य कर रहे हैं ये कोई पलही घटना नहीं है। इससे पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अरविंद राजभर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री को भी फोन पर जान से मारने की धमकी एव प्राड़ घातक हमले हो चुके हैं ।

कार्यकर्ताओं में आक्रोश…
Related News
1 of 618

वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकार्ताओं ने कहा कि अगर इन सब गुंडे माफियाओं के खिलाफ शासन प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का कार्यकर्ता घर में बैठने वाला नहीं है जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम लोग सड़कों पर उतरने का काम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी एवं माननीय राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्य मंत्री (Rajbhar) को एवं उनके परिवार के लोगों को सुरक्षा बढ़ाने का काम करें जिससे हमारे नेता जी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें सरकार के द्वारा जल्द से जल्द सुरक्षा देने का काम किया जाए। फिलहाल मामले की जांच कासिमाबाद पुलिस कर रही है, दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें..अब बहराइच का ये गांव हुआ हाटस्पॉट, डीएम व सीडीओ ने किया निरीक्षण

(रिपोेर्ट- सुनील अर्कवंशी, हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...