योगी के भगवा ऑफिस ‘एनेक्सी’ पर विपक्ष का तंज, ” ये रंग की सियासत”

0 19

लखनऊ– यूपी के सीएम योगी आदि‍त्यनाथ के ऑफिस को भगवा कलर में रंगा जा रहा है। बाहरी दिवारों पर पूरी तरह केसरिया रंग कर दिया गया है। इस पर विपक्ष ने बीजेपी पर रंगों की सियासत करने का आरोप लगाया है। इसके जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा है कि भगवा रंग पर वो लोग सवाल उठा रहे हैं, जिन्होंने इस शहर को नीले और हरे रंग में रंग दिया था। ऑफिस की पुताई राज्य संपत्ति विभाग कर रहा है। इसके एक अफसर ने बताया कि सीएम ऑफिस के लिए कई रंगों के सुझाव भेजे गए थे, लेकिन उनमें से केसरिया ही चुना गया।

सपा नेता सुनील साजन ने कहा, ”जब से बीजेपी की सरकार बनी है वो विकास पर बात नहीं कर रहे हैं। एक बार सड़क के गड्ढों पर बात की, लेकिन वह भी बंद हो गई। उनके पास दूसरे मुद्दे नहीं हैं तो स्वाभाविक है कि वह ताज और टीपू पर बात करते हैं। कम से कम सार्वजनिक स्थानों को तो छोड़ देना चाहिए।”

Related News
1 of 103

कांग्रेस स्पोक्सपर्सन द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा, ”राजनीति चलती है नीतियों और सिद्धांतों से। यह अलग बात है कि बीजेपी के पास जब कोई मुद्दा नहीं बचा तो वह रंग की सियासत पर उतर आई है।”

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...