Bihar Opposition Meeting: पटना में विपक्षी मंथन बैठक खत्म पूरा, अब शिमला में होगी अगली महाबैठक
Bihar Opposition Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जोरदार मोर्चा खोलने के लिए 15 गैर-बीजेपी पार्टियां पटना में जुटीं। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर विपक्ष की बैठक करीब साढ़े चार घंटे तक चली। बैठक में सीएम नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हुई है, लेकिन इस पर फैसला अगली बैठक में लिया जाएगा। अगली बैठक 10 से 12 जुलाई तक शिमला में होगी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह घोषणा की है।
पटना में हुई बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी दल एक साथ लड़ने पर सहमत हुए हैं। आगे की बातें अगली बैठक में तय होंगी। शिमला में गठबंधन के नाम, संयोजक और सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर चर्चा होगी। शुरुआत में ही ममता बनर्जी ने नेताओं से यह कहकर बैठक का माहौल तैयार कर दिया कि वे अपनी महत्वाकांक्षा छोड़ें कि सभी को बलिदान देना होगा, तभी विपक्ष एकजुट हो पाएगा। बैठक में जहां शिव सेना यूबीटी के उद्धव ठाकरे ने दिल्ली अध्यादेश पर आप को अरविंद केजरीवाल का समर्थन जताया, वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल से अनुच्छेद 370 पर आप का रुख स्पष्ट करने को कहा।
2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा विपक्ष
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है। कॉमन एजेंडा बनाया गया है। विपक्ष की अगली बैठक (Bihar Opposition Meeting) 12 जुलाई को शिमला में हो सकती है। जल्द ही सभी दलों को इसकी जानकारी दे दी जाएगी। हमने बैठ कर एक एजेंडा बनाने का फैसला किया है कि किन चीजों पर हम फैसला कर सकते हैं। हमें हर राज्य में अलग-अलग काम करना होगा। हर राज्य के लिए अलग रणनीति होनी चाहिए। 2024 की लड़ाई हमें एकजुट होकर लड़नी है। इसके साथ ही बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का फैसला लिया गया है। हम इसमें जरूर सफल होंगे। हम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार ने लिट्टी-चोखा से लेकर गुलाब जामुन तक सारा डिश खिला दिया है। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी-आरएसएस सभी संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर रही है। आज विचारधारा की लड़ाई है इसलिए हम सब एक साथ खड़े हैं। कुछ अलगाव है लेकिन हमने तय किया है कि हम साथ मिलकर काम करेंगे। अगली बैठक शीघ्र ही होगी। आज हमने जो बात की उसे और गहराई से लेंगे। ये बहुत गहराई तक आगे बढ़ने वाला है। उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दों पर मतभेद है जिसे आगे की बैठकों में सुलझा लिया जाएगा। आज हुई चर्चा को हम अगली बैठक में आगे बढ़ाएंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बहुत अच्छे तरीके से बैठक आयोजित की है। जन आंदोलन की शुरुआत पटना से ही होती है। दिल्ली में कई बैठकें हुईं लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। आज की बैठक में तीन बातें साफ हुईं। सबसे पहले हम एक हैं। दूसरा, हम साथ मिलकर लड़ेंगे। तीसरा, भाजपा जो भी राजनीतिक एजेंडा लाएगी, हम मिलकर उसका विरोध करेंगे। इस लड़ाई में हमें अपना खून भी बहाना पड़ेगा तो बहाएंगे। आज इतिहास का एक बड़ा दिन है।
महाबैठक में ये दल हुए शामिल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा की और राज्यसभा में सभी का समर्थन मांगा। विपक्ष की बैठक में जदयू से नीतीश कुमार, ललन सिंह, संजय झा के अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, राजद से लालू यादव, तेजस्वी यादव, मनोज झा, एनसीपी से शरद पवार, सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल, सीपीएम से सीताराम येचुरी, सपा से अखिलेश यादव, शिवसेना यूबीटी से उद्धव ठाकरे।
इसके अलावा आदित्य ठाकरे, झामुमो से संजय राउत, झामुमो से हेमंत सोरेन, टीएमसी से ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओब्रायन, डीएमके से एमके स्टालिन, टीआर बालू, आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढा, पीडीपी से महबूबा मुफ्ती, सीपीआई से डी राजा, सीपीआई एमएल से दीपांकर भट्टाचार्य और अन्य नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)