छेड़छाड़ का विरोध करने पर बेखौफ बदमाशों ने छात्रा पर दाग दी गोली, हालत गंभीर

0 178

एटा–एटा में अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद हैं इसकी बानगी फिर एक बार एटा में देखने को मिली है, जहाँ आज एक 8 वीं की छात्रा को 2 मनचले बदमाशों ने गोली मार दी।

पूरा मामला थाना कोतवाली देहात के लाल गढ़ी गांव के समीप की घटना है, जहाँ एटा में मासूम छात्राओं और बच्चियों के ऊपर बदमाशो और मनचलों का कहर जारी है और छात्राओं और बच्चियों के ऊपर बढ़ रही है लगातार आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नही ले रहा है। वही ताजा मामला एटा का है, कोचिंग पढ़ कर लौट रही 8वीं की छात्रा अनामिका घर जा रही थी। तभी लहरा लाल घड़ी के समीप दो मनचले युवकों ने छेड़छाड़ करते हुए गलत नियत से उसको खींच ले जाकर गलत काम करना चाहते थे अपराधी। वही जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उन मनचलों ने छात्रा पर सीधे गोली मार दी। गोली छात्रा के पैर में जा लगी जिससे वह गंभीर घायल हो गई। वही मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related News
1 of 849

सीओ सिटी देवानंद ने बताया कि 14 वर्षीय छात्रा ट्यूशन पढ़ने के बाद अपने घर जा रही थी कि रास्ते में लहरा के समीप दो युवकों ने उसको घेर लिया। छात्रा ने इसका विरोध किया तो उन्होंने छात्रा को गोली मार दी। गोली छात्रा के पैर में लगी है जिससे छात्रा गंभीर घायल हो गई है और स्थानीय लोगों की मदद से उस को जिला अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपी मनचलों के खिलाफ थाना देहात कोतवाली में मामला दर्ज कर आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयाश शुरु कर दिए है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...