राजधानी की सड़कों पर चला ऑपरेशन मिडनाइट, SSP ने खुद संभाली कमान

0 22

लखनऊ–जनपद लखनऊ में क्राइम कंट्रोल करने के मकसद से लखनऊ पुलिस ने बुधवार देर रात्रि राजधानी में “ऑपरेशन मिडनाइट” चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुद अभियान की बागडोर संभाली।

Related News
1 of 449

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में कल रात 12.00 बजे से रात्रि 02.00 बजे तक जनपद लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चिन्हित करीब 96 स्थानों पर जहां पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, होटल,सराय, ढाबा, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप के आसपास, स्टैंड व सुनसान जगह पर जहां पर लोगों का आवागमन ज्यादा है। उन स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ “OPERATION MIDNIGHT” चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसका पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी द्वारा स्वयं चेकिंग के दौरान मौजूद रहकर किया गया।

चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन चेकिंग, आने जाने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए संदिग्ध लोगों व उनके वाहन की तलाशी ली गई जिसमें से कुल जनपद में करीब 1255 व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए उनकी आईडी को चेक किया गया। पूछताछ के दौरान दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गयी। दर्जनों वाहनों को विरूद्व सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गयी तथा 830 वाहनों (छोटे/बड़े) को चेक करते हुए 32 वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट की कार्यवाही की गयी, 1 वाहन सीज़ किये गये।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...