SDM की लापरवाही से बंद हुआ ऑपरेशन ‘असीम’,परिजनों की मांग-‘बच्ची चाहिए जिंदा या मुर्दा’

0 14

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद के कमालगंज के थाना क्षेत्र के ग्राम राशिदपुर में 6 साल की मासूम बच्ची बोरबेल में गिर गयी थी । बच्ची को निकालने के लिए जिला प्रशासन ने मलेट्री,  एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,पैरा मिलेट्री फोर्स को बुलाया गया था ।

तीनो टीमो के द्वारा बच्ची को बचाने के लिए  एक असीम ऑपरेशन चलाया गया । ऑपरेशन 58 घंटे तक चला । लेकिन सेना की टीमो को असफलता मिली । सबसे पहले मलेट्री के जवान बुलाये गए। जवानों ने बच्ची को निकालने में काफी प्रयास किया लेकिन असफल रही उसके बाद आगरा से पैरा मिलट्री फोर्स को बुलाया गया लेकिन बच्ची को निकालने में असफल रही। फिर एन डीआरएफ – एसडीआरएफ फोर्स को बुलाया लेकिन सभी टीम बच्ची को निकालने में असफल रही 58 घंटे ऑपरेशन चलने के बाद बच्ची को बाहर नही निकाल पाए। एसडीएम अमित आसेरी ने 58 घंटे असीम ऑपरेशन चलने के बाद ऑपरेशन रुकवा दिया और मासूम बच्ची सीमा के परिजनों के ऊपर लेखपाल अनूप मिश्रा और पूर्व प्रधान पप्पू से दवाव बनवाकर परिजनों से हस्ताक्षर ले लिये की ये ऑपरेशन रोका जाता है और बच्ची हमको नही चाहिए ओर सेना को आदेश दे दिए कि आप लोग वापस जाओ। 

Related News
1 of 1,456

परिजनों ओर ग्रामीणों को एसडीएम अमित आसेरी ने जबरन हस्ताक्षर करने के लिए कहा और मीडिया से मिलने के लिए मना कर दिया । एसडीएम ने पूर्व प्रधान को कहा कि परिजनों के हस्ताक्षर करवाईये । एसडीएम ने ऑपरेशन को बंद करवा दिया और अन्य सेना के जवान भी आदेशानुसार वहाँ से चले गए ओर एसडीएम ने मीडिया को जवाब देने से मना कर दिया और धीरे से सभी अधिकारी भाग निकले। 

ग्रामीणों ने एकजुट होकर मासूम बच्ची के परिजनों के साथ मिलकर मीडिया के सामने कहा कि अधिकारियों के डर से हम सब कुछ नही बता रहे थे क्योंकि एसडीएम ने मना किया था ।ग्रामीणों ने कहा कि जब हम सबका इतना नुकसान हो रहा है तो कुछ न कुछ रिजल्ट चाहिए।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...