फाइलों पर हस्ताक्षर के लिए खुलेआम रिश्वत ले रहे बीडीओ बाबू
एटा–सरकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए सरकार लाख प्रयास कर रही हो लेकिन सरकारी कुर्सी पर काबिज अधिकारी किस तरह सरकार की योजनाओं को पलीता लगाकर अपनी जेबें भर रहे है।
इसकी बानगी एक बार फिर एटा में देखने को मिली जब अलीगंज ब्लाक के बीडीओ राकेश कुमार शुक्ला का फाइलों पर साईन करने के नाम पर लोगों से रिश्वत लेने का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपने कार्यालय में बैठकर हर फाइल के हिसाब से ये महाशय खुलेआम रिश्वत लेते है। चाहे फाईल पर साईन कराना हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पात्रों के नाम काटकर अपात्रों को योजना का लाभ देना हो। बिना रिश्वत के फाईल एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकती।
सोशल मीडिया पर घूसखोर बीडीओ का रिश्वत लेने का वीडियो 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। जहॉं फाईल पर साईन करने के नाम पर बीडीओ राकेश कुमार शुक्ला सरेआम रिश्वत ले रहा है।
(रिपोर्ट-आर. बी. द्विवेदी, एटा )