सीतापुर में आचार संहिता की खुलेआम उड़ रही धज्जियां
सीतापुर — लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होते ही चुनाव आयोग का शिकंजा सभी दलों पर कसने लगा है। आचार संहिता लगते ही जिले भर में इसका पालन हो सके इसको लेकर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी व…
पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने अपने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ सभी दलों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाकर नियमतः इसका अनुपालन करने को लेकर निर्देशित किया। लेकिन सीतापुर जिले के राजनैतिक दल के लोगों के लिए चुनाव आयोग कोई महत्व नही रखता।
यहां नेता अपनी अपनी गाड़ियों में पार्टियों का झंडा व पोस्टर लगाकर खुलेआम शहर भर में घूमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते दिख रहे है। इन दलों में चुनाव आयोग का कोई ख़ौफ़ नजर नही दिख रहा है। गाड़ियों में लगे झंडे को कैमरे में कैद होता देख ड्राइवर फटाफट झंडा उतारकर गाड़ियों में डालने लगा।
(रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी,सीतापुर)