SP के सामने पिस्टल खोलने में SO और दरोगा के छू्टे पसीने, देखें वीडियो…

महेशगंज थाना के पुलिसकर्मियों को असलहा खोलने में 8 से 10 मिनट का समय लग गया...

0 686

यूपी पुलिस (Police) वैसे तो तमाम एनकाउंटर किए हैं. उसमें भी पुलिसकर्मियों का निशाना इतना सटीक होता है कि गोली अपराधियों के सीथे पैर में जाकर लगती है.

पुलिस वालों की काबिलियत की पोल उस वक्त खुल गई जांबाज पुलिसकर्मी (Police) एक पिस्टल को समय से खोलने में नाकाम हो गए. यह देखने को मिला प्रतापगढ़ जिले में. यहां एसपी के सामने पिस्टल खोलने में लगभग पूरे थाने के पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए.

ये भी पढ़ें..यूपीः DIG चंद्र प्रकाश की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

असलहा खोलने में लगा 10 मिनट का समय

दरअसल पुलिसकर्मियों को असलहा खोलने में 8 से 10 मिनट का समय लग गया. सिपाही और दरोगा को छोड़िए एसओ, महेशगंज भी अपनी पिस्टल खोलने में नाकाम हो गए. पिस्टल में गोली फंस गई और सफाई के अभाव में पिस्टल ने एसओ की एसपी के सामने ही जमकर किरकिरी करा दी. वहीं नाराज एसपी ने एसओ अमरनाथ राय, दरोगा हारून राशिद खान, सिपाही को पुलिस (Police) लाइन में असलहा प्रशिक्षण लेने का फरमान सुना दिया.

औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे एसपी 

Related News
1 of 891

बता दें कि एसपी अनुराग आर्य शुक्रवार को महेशगंज थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान थाने परिसर में ही सबसे पहले एसओ और दरोगा से पिस्टल खोलने को कहा गया.

इसके बाद थाने के सिपाही से बंदूक खोलने को एसपी ने कहा तो काफी देर तक वह बंदूक खोल ही नहीं पाया. बंदूक खोलने में इंस्पेक्टर और दरोगा काभी देर तक लगे रहे लेकिन तब भी खोल नहीं सके. वहीं एसओ की एसपी के सामने ही जमकर किरकिरी हुई.

ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...