ओपन सेक्स से लेकर ड्रग्स के अंधाधुंध सेवन तक, जानिए ‘रेव पार्टीज’ के अंदर क्या होता है

अभी कुछ दिनों पहले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग मामले में एक क्रूज से हिरासत में लिया था।

0 4,270

अभी कुछ दिनों पहले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग मामले में एक क्रूज से हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आर्यन पर आरोप है कि उन्होंने क्रूजशिप पर आयोजित एक रेव पार्टी में हिस्सा लिया था जहाँ ड्रग्स से लेकर कई प्रतिबंधित पदार्थों का सेवन किया जा रहा था। इस खुलासे के बाद एक बार फिर बॉलीवुड पर ड्रग्स का दाग लग गया है लेकिन क्या आपको पता है कि रेव पार्टी आखिर है क्या और इसके अंदर क्या क्या होता है।

क्या है रेव पार्टी:

पूरी दुनिया में रेव पार्टियों का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ये पार्टियां 80 और 90 के दशक में ही शुरू हुई थीं। अगर हम रेव पार्टी की बात करें तो इसका मतलब है उत्साह और मस्ती से भरी महफ़िल।  इन पार्टियों में अवैध ड्रग्स का अंधाधुंध इस्तेमाल किया जाता है। रईस लोग इन गुप्त पार्टियों का आनंद लेते हैं। जोरदार संगीत, नृत्य और नशा इन पार्टियों की जान होती हैं।  यह पार्टी पूरी रात भर चलती है। ड्रग्स बेचने वालों के लिए ये पार्टियां काफी फायदेमंद होती हैं क्योकि इन पार्टियों में बड़े स्तर पर ड्रग्स का सेवन होता है। खास बात यह है कि हर कोई इन रेव पार्टियों में शामिल नहीं हो सकता है। इनमे शामिल होने के  लिए आपको मोटी रकम चुकानी पड़ती है। यहां गांजा, चरस, कोकीन, हशीश, एलएसडी, मेफेड्रोन जैसी दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है। इन दवाओं का प्रभाव लगभग 7 से 8 घंटे तक रह सकता है। रेव पार्टियों में ज्यादातर दवाएं इसके आयोजकों द्वारा मुहैया कराई जाती हैं। इनमें जवान उम्र के लड़के-लड़कियां सभी शामिल होते हैं।

इन पार्टियों में होता है ओपन सेक्स:

Related News
1 of 20

कुछ रेव पार्टियों में ‘चिल रूम्स’ भी होते हैं जहां ओपन सेक्स होता है। इनमे बड़े स्तर पर कॉल गर्ल्स बुलाई जाती है जो लोगों का मनोरंजन करती हैं। इन पार्टियों के हिस्सा बनने के बाद व्यक्ति अपना होश खो देता है। इन पार्टियों में हर वो एक चीज मुहैया कराई जाती है जिसके द्वारा व्यक्ति अपने चरम सुख पर पहुंच जाता है।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...