इस दिन से शुरू होगी गोरखपुर एम्स की ओपीडी…
डॉक्टरों से मिलने का समय टेलीफोन के माध्यम से मिलेगा।
गोरखपुर एम्स की ओपीडी सोमवार से काम करेगी और मरीजों को डॉक्टरों से मिलने का समय टेलीफोन के माध्यम से मिलेगा।
यह भी पढ़ें-किलर कोरोना ने ली 3 और पुलिसकर्मियों की जान
मीडिया प्रबंधन समिति के प्रमुख डॉक्टर एच.एस. जोशी ने शुक्रवार को बताया कि ओपीडी सोमवार से शुरू होगी। मरीज डॉक्टरों से फोन पर ही समय ले सकेंगे। इसके लिए अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर पहले पहल टेलीफोन पर ही सलाह देंगे लेकिन अगर आवश्यक हुआ तो समय देकर बुला सकते हैं।
जोशी ने बताया कि मरीज के साथ एक तीमारदार आ सकता है लेकिन वह सर्दी—खांसी या बुखार से पीड़ित नहीं होना चाहिए। हर किसी को मॉस्क लगाना होगा और सरकार से मान्य पहचान पत्र साथ रखना होगा।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रवेश के समय प्रत्येक व्यक्ति की जांच होगी। कोविड—19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और दो गज की दूरी का खास ख्याल रखना होगा।