20 दिनों से जारी कश्मकश पर लगा विराम , ओपी सिंह ने संभाला कार्यभार
लखनऊ– उत्तर प्रदेश पुलिस के नए महानिदेशक आईपीएस ओपी सिंह ने मंगलवार को यूपी कैडर में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसी के साथ ही अब वह डीजी सीआईएसएफ का पद छोड़कर यूपी वापस आ गए। वह सुबह सबसे पहले हनुमान मंदिर पहुंचे ।
यहां हनुमान जी के दर्शन करने के बाद वह पुलिस मुख्यालय पहुंचे यहां उन्होंने चार्ज ग्रहण किया। नए डीजीपी के राजधानी पहुंचने के बाद से पुलिस के आलाअधिकारी उन्हें सुबह से ही पुष्पगुच्छ देकर बधाई देते नजर आये। चार्ज ग्रहण करने के बाद डीजीपी ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर जोर दिया। हालांकि यूपी की कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए उनके पास काफी चुनौतियां होंगी। डीजीपी की रेस में जो अफसर आगे बताये जा रहे थे उनकी हवाइयां उड़ी हुई हैं।
1983 बैच के आईपीएस अफसर ओपी सिंह को प्रदेश का पुलिस मुखिया बनाया गया। ओपी सिंह डीजी सीआईएसएफ के पद पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे थे। ओपी सिंह सीनीयरटी में सबसे लंबे कार्यकाल वाले 7वें नंबर के अफसर हैं। उनके पास लंबा कार्यकाल और अनुभव बना है। ओपी सिंह के पास काम करने के लिए ढ़ाई साल का लंबा वक्त है। गौरतलब है कि योगी सरकार एक ऐसे अफसर की तलाश कर रही थी जिसके पास आगामी लोकसभा चुनाव कराने तक का लंबा वक्त हो। सरकार के हिसाब से ओपी सिंह कसौटी पर खरा उतरते हैं।
गौरतलब है कि तत्कालीन डीजीपी सुलखान सिंह तीन महीने का एक्सटेंशन मिलने के बाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं। नए डीजीपी ओपी सिंह को रविवार को केंद्र से रिलीव कर दिया गया था। उन्हें सोमवार को सीआईसीएफ के अधिकारियों ने पूरे रीति – रिवाज के साथ परेड करके भावभीनी विदाई दी।