डीजीपी पद संभालते ही ओपी सिंह के दिखे तीखे तेवर !

0 8

लखनऊ–बीस दिन से जारी कशमकश पर विराम लगाते हुए आखिरकार यूपी के डीजीपी पद की कुर्सी पर ओपी सिंह की ताजपोशी हो गयी। पद संभालने के बाद डीजीपी ने राज्य में फिल्म पद्मावत के रिलीज को लेकर कहा कि-‘हम रणनीति, स्थिति के आधार पर उचित समय पर उचित कार्रवाई करेंगे।

Related News
1 of 1,456

सुप्रीम कोर्ट के जो भी निर्देश होंगे उनका सख्ती से पालन कराया जाएगा,हिंसा करने वालों पर सही समय पर सही कार्रवाई की जाएगी।’ यूपी के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह का कहना है कि प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए एनकाउंटर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने बचाव में फायरिंग करती रहेगी। डीजीपी श्री सिंह मंगलवार को अपना कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि -‘कमजोरों और महिलाओं में सुरक्षा का भरोसा और मजबूती से पैदा करना पुलिस का मकसद है।  मेरा मानना है कि प्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो।’ 

बता दें तेज तर्रार और साफ-सुथरी छवि वाले अफसर सिंह अभी तक सीआईएसएफ के महानिदेशक पद पर तैनात रहे हैं। 1983 बैच के आईपीएस अफसर ओपी सिंह को प्रदेश का पुलिस मुखिया बनाया गया। ओपी सिंह डीजी सीआईएसएफ के पद पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे थे। ओपी सिंह सीनीयरटी में सबसे लंबे कार्यकाल वाले 7वें नंबर के अफसर हैं। उनके पास लंबा कार्यकाल और अनुभव बना है। ओपी सिंह के पास काम करने के लिए ढ़ाई साल का लंबा वक्त है। ओपी सिंह 1983 बैच के आईपीएस अफसर हैं। ओपी सिंह अल्मोड़ा (अब उत्तराखंड में), लखीमपुरखीरी, बुलंदशहर, लखनऊ, इलाहाबाद और मुरादाबाद के एसएसपी भी रह चुके हैं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...