OP Rajbhar: NDA में शामिल हुए ओपी राजभर, ब्रजेश पाठक बोले- यूपी में और मजबूत होगा कुनबा

0 190

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल हो गए है। लंबे समय से सियासी गलियारों में चर्चा थी कि ओपी राजभर (OP Rajbhar) फिर से भाजपा के साथ जाएंगे। वहीं रविवार को भाजपा के साथ गठबंधन होने की अटकलों को विराम देते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर एनडीए में शामिल हो गए। इस मौके पर राजभर के बड़े बेटे डॉ. अरविंद राजभर के अलावा केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहे। इस बात की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी।

एनडीए का कुनबा हुआ मजबूत-ब्रजेश पाठक

वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि राजभर के आने से एनडीए का कुनबा मजबूत हो गया है। अब तो यह तय हो गया है कि उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। वाराणसी मंडल के स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा बैठक करने आए उपमुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एनडीए के परिवार में सदस्यों की संख्या बढ़ी है। आने वाले दिनों में बढ़ती ही रहेगी।

ये भी पढ़ें..बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि ओमप्रकाश राजभर से दिल्ली में मुलाकात हुई और उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ। राजभर के आने से यूपी में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।

OP Rajbhar joined NDA

Related News
1 of 1,344

वहीं अमित शाह के बाद ओपी राजभर ने भी ट्वीट कर लिखा कि भाजपा और सुभासपा एक साथ आ गए है, सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, दलितों, शोषितों, पिछड़ों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भाजपा और सुभासपा मिलकर लड़ेगी। आगे लिखा कि गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में भेंट हुई और पीएम के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया। मैं अमित शाह, प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी जेपी नड्डा को धन्यवाद देता हूँ।

राजभर की कई शर्तों पर अमित शाह ने भरी हामी

सूत्रों की मानें तो ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने अमित शाह के सामने यह भी शर्त रखी है कि यदि बिहार में सीट देने की स्थिति नहीं बनती है तो फिर यूपी में चंदौली या आजमगढ़ की लालगंज सीट में से कोई एक सीट सुभासपा को दिया जाए। यानि उन्होंने बिहार में सीट न मिलने की स्थिति में यूपी में कुल तीन सीटें मांगी हैं । हालांकि इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। इतना ही नहीं, माना जा रहा है कि राजभर के कई प्रस्तावों पर अमित शाह ने हामी भरी है। इससे राजभर संतुष्ट भी हैं।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...