एक बूथ ऐसा जहां है सिर्फ एक ही वोटर !

0 17

ईटानगर–भारत में सबसे बड़े लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही सफलतापूर्वक चुनावों को संपन्न कराने की तैयारियां भी जोरों पर हैं। ऐसे में अरुणाचल प्रदेश में ऐसी जगह पर भी पोलिंग बूथ बनाया है, जहां पर सिर्फ एक वोटर है। 

Related News
1 of 1,062

अरुणाचल प्रदेश के ह्यूलियांग विधानसभा के एक बूथ पर सिर्फ एक मतदाता है जो 11 अप्रैल को राज्य में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालेंगी। अरुणाचल ईस्ट लोकसभा क्षेत्र में आने वाले इस बूथ के बारे में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने आधिकारिक रूप से भी सूचना दी थी। उन्होंने कहा था कि मालोगाम विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर केवल एक वोटर है। इसके लिए वहां एक अस्थायी पोलिंग स्टेशन निर्मित किया गया है। यह भारत का सबसे छोटा पोलिंग बूथ है। 

बता दें पिछले लोकसभा चुनाव में इसी बूथ पर सिर्फ दो वोटरों ने वोट डाला था। मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश बीजेपी ने भी ट्वीट कर इसी तथ्य का हवाला देते हुए एक-एक वोट के कीमती होने की बात कही है। बीजेपी ने लिखा है कि लोकतंत्र की शक्ति उसके वोटर में होती है। अरुणाचल के मालोगाम गांव में 45-ह्यूलियांग एलएसी में सिर्फ एक वोटर है और हर वोट गिना जाता है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...