फतेहपुर जनपद के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के
औंग थाना क्षेत्र के करचलपुर गांव के किसान रामशंकर कुशवाहा के साथ 12 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई है।
यह भी पढ़ें –तेजस्वी की शादी में रोड़ा बने CM नीतीश ! जानें क्यों…?
रामशंकर कुशवाहा का खाता बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा औंग में है। पैसा जमा करने के बाद खदरा बड़ौदा बैंक के पास एक फोटो कॉपी करने वाले व्यक्ति को अपना पासबुक आधार कार्ड चेक करने के लिए दिया ।बकौल रामशंकर कुशवाहा उसने अंगूठा लगवा कर दो बार में ₹12हजार ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए ।ठगी की जानकारी गुरुवार बैंक में पैसा निकालने आने पर बैंक कर्मचारियों ने पैसा न होने की बात बताया ।
राम शंकर के खाते से 22 फरवरी 2020 को ₹9हजार ट्रांसफर किए गए हैं। तथा 23 दिसंबर को ₹3हजार ट्रांसफर किए गए हैं ।प्रभारी थाना अध्यक्ष सतपाल सिंह ने बताया किसान ने तहरीर दी है जांच की जा रही है।