ओएनजीसी का हेलीकॉप्टर लापता ,टूटा ATC से संपर्क

0 13

मुंबई– महाराष्ट्र में मुंबई के जुहू एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद पवन हंस का एक हेलिकॉप्टर लापता हो गया है। हेलिकॉप्टर में ओएनजीसी के पांच कर्मचारी सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक, VT PWA हेलिकॉप्टर ने शनिवार को सुबह 10:20 बजे जुहू एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।

Related News
1 of 1,066

हेलिकॉप्टर में 2 पायलट और 5 ओएनजीसी के कर्मचारी थे। हेलिकॉप्टर को सुबह 10:58 बजे ओएनजीसी के नॉर्थ फील्ड पर उतरना था, लेकिन 9:30 बजे हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया। इसके बाद हेलिकॉप्टर के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिल पाई है।

इस हेलिकॉप्टर पर 7 लोग सवार थे और वह कंपनी के नॉर्थ फील्ड की ओर जा रहा था। हेलिकॉप्टर से ऑयल रिग एयर ट्रैफिक कंट्रोल का आखिरी संपर्क सुबह 10:30 बजे हुआ था। इससे पहले सुबह 10:25 बजे, नियमों के मुताबिक पायलटों ने अपना रेडियो संपर्क जुहू एयर ट्रैफिक कंट्रोल से ऑयल रिग में जोड़ा था। इसके बाद दोनों पायलट 2 मिनट तक करीब 9 किलोमीटर के दायरे में ऑयल रिग एयर ट्रैफिक कंट्रोल के संपर्क में रहे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से ऑयल रिग का संपर्क टूट गया। वहीं, इस संबंध में ओेएनजीसी ने भारतीय तट रक्षक को अलर्ट कर दिया है। पवन हंस कंपनी के इस हेलिकॉप्टर की तलाश की जा रही है। समुद्र से कुछ मलबा मिला है जो हेलिकॉप्टर का हिस्सा हो सकता है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...