कानपुर देहात: दहेज की भेंट चढ़ी एक और विवाहिता

0 43

कानपुर देहात– कानपुर देहात दहेज उत्पीड़न के चलते 27वर्षीय युवती ने लगाई आग लगा ली। इलाज के दौरान मौत हुई।परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्जकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

Related News
1 of 820

समाज मे वर्षों से चली आ रही कुप्रथा जिसे दहेज के नाम से जानते है आय दिन दहेज के लोभियों द्वारा युवतियों को शिकार होकर अपनी जान गवानी पड़ती है।ऐसा ही एक मामला अकबरपुर कोतवाली के रनिया चौकी अंतर्गत चिराना गांव का है जहाँ अमित बाजपाई की पत्नी सरिता का भाई श्याम जी निवासी प्रतापपुर शिवली ने आरोप लगाया कि बहन के साथ ससुराल वाले आये दिन मारपीट करते थे और दहेज के रूप में बहन से 50 हजार रुपए व एक मोटरसाइकिल की मांग लगातार कर रहे थे। जिससे क्षुब्ध होकर बहन ने 18 तारीख को आग लगा ली जिसके चलते उसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। भाई की तहरीर पर पति ससुर सहित अजिया सास के ऊपर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

(रिपोर्ट-संजय कुमार,कानपुर देहात)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments