पुलिस और गो तस्करों के बीच हुई फायरिंग में एक गिरफ्तार

0 27

न्यूज डेस्क– राजस्थान के अलवर में बुधवार सुबह पुलिस और गो तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके साथी भागने में कामयाब रहे। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई।

मामला अलवर जिले के तिजारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार कस्बे में कुछ लोग खुले में घूम रही गायों को उठाकर गाड़ी में भरने का प्रयास कर रहे थे। किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची। पुलिस को देखते ही गो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी।

Related News
1 of 1,062

जवाब में पुलिस ने भी फायर खोल दिए। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से एक गो तस्कर पुलिस ने दबोच लिया। जबकि अन्य 4 गो तस्कर गाड़ी लेकर वहां से भाग निकले। अब पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

तिजारा के थाना अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे के करीब शंकरगढ़ आश्रम के पास 4-5 गौ तस्करो ने एक मैक्स गाड़ी में एक गाय को गाड़ी में चढ़ा लिया था और बछड़े को बांधकर गाड़ी में पटक रहे थे। तभी पुलिस वहां पहुंच गई।

फायरिंग के बाद एक गो तस्कर पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी अकबर गांव उटावड़, हरियाणा का रहने वाला है। तिजारा थाना क्षेत्र में गो तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए यहां की पुलिस काफी चौकन्ना नजर आ रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...