बैन समाप्त होते ही CM योगी के फिर बिगड़े बोल, अब आजम पर दिया विवादित बयान
हरदोई–72 घंटे का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ नक्सलवादियों और आतंकवादियों के साथ दिखाई दे रहा है।
वहीं, सपा के कद्दवार नेता व रामपुर सीट से उम्मीदवार आजम खान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, आजम खान जैसों से निपटने के लिए ही बनया था एंटी रोमियो स्क्वायड। शुक्रवार को मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत के लिए मल्लावां के जूनियर हाईस्कूल मैदान में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में गांव, गरीब, मजदूर, बेरोजगार सबके लिए काम हो रहा है। विकास सबका हो रहा है और तुष्टिकरण किसी का नहीं। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के समय 270 जनपद नक्सलवाद या आतंकवाद से प्रभावित थे। 2014 के बाद से की गई सख्ती के कारण अब सिर्फ पांच जिले प्रभावित बचे हैं। अब नया भारत है, जो किसी के सामने झुकता नहीं है।