एक बार फिर यूपी पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने

अपर पुलिस अधीक्षक की माने तो शातिर मोनू महेशगंज कोतवाली इलाके का रहने वाला टॉपटेन अपराधी है जिसपर गैंगेस्टर की भी कार्यवाई हो चुकी है...

0 55

प्रतापगढ़ — यूपी के प्रतापगढ़ में एक बार फिर पुलिस की बड़ी लापरवाही खुलकर आई सामने आई है।यहां शातिर बदमाश दिलीप उर्फ मोनू पाल जेठवारा कोतवाली के लॉकअप से फरार हो गया है।वहीं पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि बीती 20 तारीख को बाघराय कोतवाली के बिहार बाजार में स्थित एटीएम में एक व्यक्ति का एटीएम बदल कर भाग रहे शातिर मोनू को भीड़ ने पकड़कर बाघराय पुलिस को सौप दिया था। क्योंकि जेठवारा कोतवाली में लूट के मामले में वांछित चल रहा था मोनू जिसके चलते उसे जेठवारा पुलिस के हवाले कर दिया गया था। जहा से बीती 24 तारीख को मोनू फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस के हाथ पैर फूल गए क्योकि उसके पकड़े जाने की खबर अखबारों की सुर्ख़ियो में थी।

Related News
1 of 1,553

अब पुलिस के दमन पर लगे दाग को छुड़ाने में लगी पहले तो मामले को पचाने में लगी रही लेकिन कैमरे के सामने एक मुलजिम के फरार होने के प्रश्न पर ही मुलजिम का पूरा विवरण अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बता डाला। अपर पुलिस अधीक्षक की माने तो शातिर मोनू महेशगंज कोतवाली इलाके का रहने वाला टॉपटेन अपराधी है जिसपर गैंगेस्टर की भी कार्यवाई हो चुकी है।मोनू पर लूट समेत तमाम मुकदमे दर्ज है। इसके अपराध की खोज पड़ोसी जनपदों में भी की जा रही है।

मामले की जांच के लिए सीओ कुंडा राधेश्याम को सौप दी गई है। अब देखना होगा कि पुलिस अपने दमन के दाग को मिटाने में कितना कामयाब होती है, या फिर शातिर को गिरफ्त में लेकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाई कर पायेगी फिलहाल ये तो समय ही बताएगा। हालांकि पीड़ित के भाई ने भी उसके पुलिस द्वारा अवैध ढंग से बैठाए रहने का उच्चाधिकारियो को पत्र प्रेषित किया जा चुका है।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...