प्रतापगढ़ में कानून व्यवस्था हुई ठप्प,एक बार फिर दिनदहाड़े बैंक में लाखों की लूट
प्रतापगढ –यूपी का प्रतापगढ़ दिनदहाड़े बैंक लूट के चलते एक बार दहल गया। जिले की नगर कोतवाली के सबसे पॉश इलाके मीरा भवन चौराहे के पास जिला जज आवास से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात से इलाके में हड़कम्प मच गया।
बताया जा रहा है कि सशस्त्र लुटेरो ने एक मार्केट की पहली मंजिल पर स्थित बंधन बैंक की टाइनी शाखा में दिनदहाड़े घुसे बेखौफ लुटेरो ने बैंक मैनेजर को मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। चार लुटेरो में तीन ने चेहरे को नकाब से ढक रखा था बैंक में घुसते ही लुटेरो ने सबसे पहले सीसीटीवी की डीवी को मॉनिटर से अलग किया। जिसका विरोध कर्मचारियो ने किया तो चारो लुटेरो ने पिस्टल तान दी और मैनेजर की पिटाई करने बाद काउंटर से एक लाख 23 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए।
वहीं सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर पूंछतांछ कर सीसीटीवी की डीवी अपने साथ ले गए। बता दे कि जिस वक्त वारदात हुई उसी समय आईजी प्रयागराज मोहित अग्रवाल पुलिस लाइन के सईं काम्प्लेक्स में पुलिस अधिकारियो के साथ बैठक कर रहे थे।
जिले में पुलिस पूरी तरह पस्त, जनता त्रस्त और अपराधी मस्त नजर आ रहे है और प्रतिदिन गम्भीर वारदातों को अंजाम दे रहे है।सीसीटीवी में कैद गम्भीर वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशो की भी गिरफ्तारी न कर पाने से पुलिस की किरकिरी तो हो ही रही है साथ ही अपराधियो के भी हौसले बुलंद नजर आ रहे है। ये कोई पहला मामला नहीं है जब बेखौफ बदमाशों ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया हो जनवरी 2019 से अब तक जिले में कई बैंके लूटी जा चुकी है।
ये भी पढ़े…
प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त ही निकले हत्यारे
सुहाग वाली रात ही नई नवेली दुल्हन के साथ गैंगरेप, पति व देवर ने दिया अंजाम
अवैध खनन रोकने गयी वन टीम पर हमला, फारेस्ट गार्ड को उतारा मौत के घाट
(रिपोेर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)