इस नेकी की दीवार पर,ठंड में ठिठुर रहे असहायों के लिये लोग टांगते है गर्म कपड़े
बहराइच — आप लोगों ने ईंट व पत्थरों की तो दीवारें बनते बहुत देखी होंगी ,लेकिन हम आपको एक अलग दीवार के बारे में बताने जा रहें जो एकदम अलग व अनोखी है । इसका नाम है नेकी की दीवार जिसे प्रदेश के जनपद बहराइच में कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों की मदद करने के उद्देश्य से बनाया गया है ।
प्रदेश के तराई में स्थित जनपद बहराइच में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है । ऐसे में असहाय व गरीबो को ठंड से बचाने के लिये जिला प्रसाशन की और से किये जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे है । जिसके बाद कई संगठन भी लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे है । इसी कड़ी में शहर के कुछ लोगो ने छावनी पर स्थित प्राचीन पंचायती मंदिर के सामने एक दीवार पर नेकी की दीवार के नाम से एक बैनर लगाया है ।
जिसपर कीले लगाते हुये लोगों से गरीबों व असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिये गर्म कपड़े टांगने की अपील करते हुऐ लोगों से इस कार्य मे बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिये प्रेरित कर रहे है ।इस बारे में शहर निवासी राम सिंह ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुये लोगों से इस दीवार पर पुराने गर्म कपड़े टांगने की अपील की गयी है। जिससे जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर अथवा असहाय है । उनकी मदद हो सके । और हमें बहुत खुसी है कि लोग इस कार्य मे खुद आगे आकर सहयोग कर रहे है ।
रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच