राम मंदिर पर CM योगी के आदेश के बाद साक्षी महाराज ने किया पलटवार

0 15

कन्नौज--राम मंदिर पर घमासान और बयानबाज़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है। योगी के आदेश पर साक्षी ने पलटवार किया है । अयोध्या में राम जन्मभूमि में भीड़ पर रोक लगाने के आदेश पर सांसद साक्षी महाराज ने पलटवार किया है ।

Related News
1 of 618

यहां उन्होंने कहा की मन्दिर निर्माण को लेकर किसी के कहने पर भी जनता नही रुकेगी । साक्षी महाराज ने जनता जनार्दन का समर्थन बताया। योगी जी भी मन्दिर निर्माण के लिए नही रोकेंगे । 25 को अयोध्या में मन्दिर निर्माण को लेकर बड़ा सम्मेलन होगा। साक्षी महाराज ने कहा कि सम्मेलन में स्वयं भीड़ लेकर जाएंगे । मन्दिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट से आशाएं क्षीण हो गयी हैं । बता दें कि तिर्वा में एक कार्यकर्ता के यहां साक्षी महाराज रुके थे ।

(रिपोर्ट – दिलीप वर्मा, कन्नौज )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...