फर्रुखाबाद: लोहिया सेतु हुआ क्षतिग्रस्त, प्रशासन कर रहा बड़े हादसे का इंतज़ार
फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में इटावा- बरेली हाईवे पर पांचाल घाट पर बना गंगा नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने लगा है और प्रशासन इस पुल की मरमम्त की ओर कोई भी ध्यान नही दे रहा है ।जिससे किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।
इटावा बरेली हाईबे पर बने गंगा नदी के इस पुल का पहले और दूसरे खम्भे के बीच के हिस्से की सरिया दिखाई देने लगी है।पांचाल घाट साई मन्दिर के रहने वाले चंद्रप्रकाश सिंह उर्फ़ मुन्ना चौहान का कहना है कि इस पुल का निर्माण तत्कालीन कांग्रेस के विधायक महरम सिंह के प्रयास से 1971 में कराया गया था। बर्ष 2017 में पुल का यही हिस्सा खुल गया था। जिसको लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो ने आनन फ़ानन सही करा दिया था।
मौजूद समय में गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है।थोडा सा जल स्तर ओर बड़ने से पुल से गुजरने वाले यात्री बड़े हादसे का शिकार हो सकते है। बीजेपी नेता राघव दत्त मिश्रा का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इतने बड़े मामले को गम्भीरता से नही ले रहे है।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )