युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर फेंके पत्थर, किया उग्र प्रदर्शन

0 10

लखनऊ–आशियाना थाना क्षेत्र से लगभग 20 दिन पूर्व अगवा हुए युवक की हुई हत्या के बाद शव का लावारिस में हुए दाह संस्कार कराये जाने के मामले में बीस दिनों बाद मृतक की शिनाख्त होने पर परिजनों की तहरीर पर हत्या में मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस की लापरवाही व आरोपी महिला के प्रभाव में महिला का नाम मुकदमे से हटाये जाने का आरोप लगा

Related News
1 of 1,456

आक्रोशित परिजनों ने क्षेत्रवासियों संग सैकड़ों की संख्या में मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे आशियाना स्थित किला चौराहे पर एकजुट होकर सड़क जाम कर तीन घण्टे तक जमकर प्रदर्शन करते हुये गोसाईगंज थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये बर्खाश्त करने की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन करने लगे । इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर गाड़ीयों के टायर जलाया और खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया । मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी कैण्ट तनु उपाध्याय ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे । स्थित को नियंत्रित करने के लिए मौक पर तीन थानों की पुलिस समेत पीएससी बल को भी बुला लिया गया । लगभग तीन घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लाठी भांजी तो प्रदर्शनकारी उग्र होकर पुलिस पर पथराव व बोतले फेंकने लगे । गुस्साई पुलिस ने प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी अमित श्रीवास्तव समेत तीन लोगो को पकड़ कर अज्ञात स्थान पर ले गई । वही स्थानीय पुलिस ने आरोपी महिला सचिवालय कर्मी व उसके पति को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है ।

बताते चलें कि आशियाना थाना क्षेत्र के रूचिखण्ड – प्रथम 2/132 में रहने वाले मृतक युवक के पिता दिलिप श्रीवास्तव व मृतक का छोटा भाई शरूल सैकड़ो क्षेत्रवासी युवकों संग युवक की हत्या किये जाने और थाने में दर्ज हत्या के मामले में नामजद सचिवालय में तैनात महिला कर्मी सुनिता कुरील का नाम हटा दिये जाने पर पुलिस पर मिलीभगत और पद के प्रभाव में नाम हटाये जाने का आरोप लगाते हुये किला चैराहे पर जाम कर प्रदर्शन करते हुये पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे इस दौरान प्रदर्शनकारीयों ने गाड़ीयों की कई टायरों में आग लगा दी आशियाना थाना प्रभारी अपने फोर्स समेत मौके पर अधिकारीयों को सूचना देकर मुकदर्शक बने रहें ।

(रिपोर्ट- अंशुमान दुबे, लखनऊ )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...