माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी पर लोगों ने कहा ‘चौकीदार’ ने ‘चोर’ पकड़ा !
न्यूज डेस्क –भारतीय बैंकों से नौ हजार करोड़ रुपए कर्ज लेकर ब्रिटेन भागे शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत लाने की उम्मीद बढ़ गई है। विजय माल्या के प्रत्यर्पण को ब्रिटेन के गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी छा गए हैं। ट्विटर पर लोग माल्या के प्रत्यर्पण की मंजूरी को मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी बता रहे हैं।
कई यूजर्स का कहना है-” ‘चौकीदार’ ने ‘चोर’ को पकड़ लिया।” कई यूजर्स ने कहा कि मोदी की ये कामयाबी विपक्षी पार्टियों को करारा जवाब है, अब उन्हें मोदी से माफी मांगनी चाहिए।
गौरतलब है कि किंगफिशर के मालिक विजय माल्या को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। माल्या को भारत भेजने को लेकर ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। ऐसा माना जा रहा है कि माल्या अब ब्रिटेन हाईकोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील दायर कर सकते हैं।
जानिए क्या होती है प्रत्यर्पण संधि…
दरअसल प्रत्यर्पण संधि दो देशों के बीच होने वाली वह संधि है, जिसके अनुसार देश में अपराध करके किसी दूसरे देश में जाकर रहने वाले अपरधियों को उस देश को लौटा दिया जाता है। भारत की 47 देशों के साथ पहले से ही प्रत्यर्पण संधि है, लेकिन दुनिया के अन्य देशों के साथ ही इस प्रकार की संधि करने के लिए सरकार अग्रसर है। केंद्र सरकार इस प्रयास में लगी हुई है कि जो आर्थिक अपराधी देश छोड़कर विदेश में हैं, उसका किसी प्रकार जल्द प्रत्यर्पण किया जा सके।