खेत से भुट्टा तोड़ने पर मासूम को मिली मौत की सजा

0 14

हाथरस–यूपी के हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र में एक खेत से भुट्टे तोड़ने पर खेत की रखवाली करने वालों ने ईंट से सर पर प्रहार करके एक बच्चे की जान ले ली और दूसरे को मरणासन्न कर दिया। तीन दिन पहले की इस वारदात में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करके मामले को वर्कआउट किया है। 

Related News
1 of 792

यूपी के हाथरस जिले की थाना सिकंदराराऊ पुलिस की गिरफ्त में आये इन तीन लोगों का नाम छोटे ,अरमान तथा आशू है। इन लोगों के हाथ एक बच्चे की हत्या करने और दूसरे को मरणासन्न करने के मामले में खून से रंगे है। दरअसल पकडे गए इन लोगों पर कस्बे के ईदगाह रोड के आठ साल के गोलू नाम के एक बच्चे की हत्या करने और नौ साल के असद नाम के एक बच्चे को हमला करके घायल करने का आरोप है। 26 तारीख को दोनों बच्चे घर से पड़ाके खाने की कहकर एक साथ निकले थे और खोजबीन में इसी रात को घर के पास ही भाईजी के मक्के के खेत में लहूलुहान दशा में मिले थे। इन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां गोलू को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया और असद को अलीगढ रैफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। 

बच्चो पर हमला करने वाले आरोपी खेत की रखवाली करने वाले लोग है। पुलिस ने जाँच पड़ताल के बाद उन्हें पकड़ा है और उनके जुर्म स्वीकार करने की बात बताई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने ईंट से प्रहार करके हत्या और हत्या के प्रयास का यह अपराध किया है। एएसपी की माने तो बच्चों द्वारा भुट्टे तोड़ने के आक्रोश में यह वारदात हुई है। 

( रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...