राहुल गांधी के जन्मदिन पर,यहां 3 रुपये सस्ता मिला पेट्रोल,टैंक फुल कराने को उमड़े लोग
रायबरेली — उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज 48वां जन्मदिन उनकी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में बिल्कुल अलग ही अंदाज में मनाया गया। अपने नेता के जन्मदिन पर कांग्रेसी यहां लोगों को तीन रुपये सस्ता पेट्रोल देकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध भी दर्ज करा रहे हैं।
दरअसल मंगलवार सुबह सलोन में जगतपुर मार्ग स्थित चौधरी फिलिंग स्टेशन पर उस वक्त पेट्रोल डालाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी जब कांग्रेसी नेता सुरेश निर्मल समेत अन्य नेताओं ने खुद ही लोगों की गाड़ी में पेट्रोल डालने लगे। इस दौरान कांग्रेसियों ने पेट्रोलियम पदार्थ में हो रही बेतहाशा वृद्धि पर मोदी सरकार की कड़े शब्दों में जमकर आलोचना भी की। इसके साथ ही लोगों से 2019 में कांग्रेस को जिताने की अपील की।
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में सपा से कांग्रेस में आए सुरेश निर्मल ने सोलन विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि अपने नेता के जन्मदिन पर लोगों की सेवा करने का इससे अच्छा तरीका क्या हो सकता है।पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसी कारण पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर ‘कीमत घटाओ’ आंदोलन के स्वरूप में हम तीन रुपये लीटर सस्ता पेट्रोल जनता को उपलब्ध करा रहे हैं।
वहीं, कांग्रेसी नेता राहुल देव सिंह ने कहा पेट्रोल पंप मालिक को जो भी घाटा होगा, उसकी भरपाई हम कांग्रेसी करेंगे। बता दें कि रायबरेली में इस समय पेट्रोल की कीमत 77.84 रुपये है। इसके बाद कांग्रेसियों ने यहां ‘हैपी बर्थ डे टू राहुल गांधी’ बोलकर केक भी काटा।इस दौरान टैंक फुल कराने उमड़े वालों की भरी भीड़ उमड़ पड़ी।