छलका शिवपाल का दर्द ,कहा -‘ नेताजी के जन्मदिन पर क्या मैं बिना बुलाये पहुँच जाता?’

0 17

एटा--जिले में एक भागवत भंडारे में शामिल होने आये शिवपाल सिंह यादव ने यहां कहा कि-‘पार्टी में विघटन नही हुआ होता तो हमारी प्रदेश में सपा की फिर से सरकार बनती।  हम चाहते है कि सब एक हो जाये और जो नेताजी चाहेगे वही करेंगे। मैं तो मानूँगा,कोई और माने या ना माने। नेताजी ने बड़ी मेहनत से इस पार्टी को बनाया है।’

Related News
1 of 617

नया दल बनाने और दूसरे दल में जाने के सवाल को शिवपाल टालते हुए नजर आए। वहीं नेताजी के जन्म दिन में शामिल ना होने के सवाल पर कहा कि -‘मैंने जन्मदिन पर ट्विट भी किया था। मुझे बुलाया भी नही गया था, क्या मैं बिना बुलाये पहुँच जाता।’ उन्होंने कॉपरेटिव चुनावों को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दलगत से ऊपर उठकर राजनीती करनी चाहिए। उन्हें कॉपरेटिव में बड़ा लम्बा अनुभव है और उन्होंने कॉपरेटिव में भाजपा पर बेईमानो को सपोर्ट करने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट -आर.बी.द्विवेदी, एटा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...