Omicron ने बना दी जोड़ी! युवक-युवती को 7 दिनों तक लिव इन में रहने का दिया मौका

0 162

आज कल के समय में एक परफेक्ट पार्टनर लाइफ पार्टनर मिलना बहुत मुश्किल काम हो गया है. अपने पार्टनर की तलाश के लिए लोग मैट्रिमोनियल साइट्स से लेकर डेटिंग ऐप्स का लोग सहरा लेते हैं. साल 2020 के बाद से हम सभी की जिंदगी को कोरोना ने बहुत बुरी तरह प्रभावित किया है. लेकिन, वहीं कोरोना किसी के मिलने की वजह बन जाए तो आपका रिएक्शन कैसा होगा. ऐसा सुनकर आप जरूर चौक जाएंगे. लेकिन, यह बिल्कुल सच है. कोरोना के कारण एक कपल एक दूसरे से मिल सका.

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले की जांच शुरू, पंजाब पहुंची केंद्रीय टीम

यह बेहद हैरान कर देने वाली घटना ऑस्ट्रेलिया की है. एक लड़की डेटिंग ऐप के जरिए एक लड़के से मिली. दोनों की कुछ समय से बाते हो रही थी. लेकिन, दोनों का कोई ऑफिशियल रिलेशनशिप नहीं हुआ था. दोनों एक दूसरे के साथ कुछ समय बिताकर इस बारे में फैसला लेना चाहते थे. इस बीच दोनों के बीमार पड़ने पर दोनों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया. इसमें पता चला कि दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके बाद लड़की ने लड़के को अपने साथ ही आइसोलेट होने का ऑफर दिया जिसे लड़के ने तुरंत स्वीकार कर लिया.

ओमीक्रोन ने बना दी जोड़ी

लड़की ने शेयर किया अनुभव

Related News
1 of 1,066

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लड़की ने यह बेहद दिलचस्प कहानी सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिकटॉक (Tik Tok) पर शेयर की है. उसने बता कि कोरोना के बहाने दोनों को एक साथ टाइम स्पेंड करने का समय मिल गया. वीडियो में लड़की ने बताया कि अपने डेटिंग पार्टनर के साथ यह आईसोलेशन का समय बहुत अच्छा बीत रहा है. दोनों साथ में मजे कर रहे हैं और साथ में खूब गेस खेल रहे हैं. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसके साथ ही वह घर की साफ सफाई और कपड़े धो रहे हैं. आपको बता दें कि इस लड़की का नाम सारा है. उसके इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि यह ये 7 दिन का फ्री रिलेशनशिप ट्रायल है? वहीं एक यूजर ने कहा यह नये जमाने का नया रोमांस है.

ये भी पढ़ें.. अपने ही मौसा के हवस का शिकार बनी युवती, 11 साल तक करता रहा रेप

ये भी पढ़ें..भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई अपनी बेटी की पहले झलक, शेयर की लाडली की तस्वीर 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...