Omicron in India: ओमीक्रॉन संक्रमित मिलने के बाद सरकार ने लगाया लॉकडाउन
कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। ओमिक्रॉन दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। जिससे लोग एक बार फिर डर के साये में जीने को मजबूर हो रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में ही यह दक्षिण अफ्रीका से लेकर 25 देशों में फैल चुका है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति साउथ अफ्रीका में चल रही है। यहां एक दिन में ही ओमिक्रॉन के केस दोगुने हो गए जिससे देश में हड़कंप मचा हुआ है। यहां हालात कितने चिंताजनक हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया सकता है कि पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है। बाजार बंद चल रहे हैं, सड़कों पर सन्नटा पसरा हुआ है और लोग एक बार फिर अपने घर में कैद होने को मजबूर हो गये हैं।
ये भी पढ़ें..लड़कियों से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने जमकर की मारपीट और फायरिंग, एक की हुई मौत
कुल पांच तरह के लॉकडाउन लगाए जा सकते हैं
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में नये वेरिएंट आने के बाद से दुनिया के अधिकांश देशों ने दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य छह देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने कहा है कि इस प्रतिबंध से देश की आर्थिक हालात बहुत खराब हो जाएगी। साउथ अफ्रीका में कुल पांच तरह के लॉकडाउन लगाए जा सकते हैं। इसमें सबसे सख्त लॉकडाउन पांचवी श्रेणी का माना जाता है। अभी के लिए लॉकडाउन की पहली श्रेणी से ही लोग परेशान होने लगे हैं। व्यापारी बता रहे हैं कि उनका बिजनेस पूरी तरह ठप हो चुका है। नुकसान तो इसलिए भी हो रहा है क्योंकि कई देशों ने साउथ अफ्रीका पर ट्रैवल बैन लगा दिया है। इस लिस्ट में अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, थाइलैंड, ऑस्ट्रेलिया,सिंगापुर जैसे कई देश शामिल हैं।
संक्रमण की दर भी 10 फीसदी के पार जा चुकी है
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ओमिक्रॉन वेरिएंट की पहचान होने के बाद के बाद से दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के मामले में 4 सौ फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। संक्रमण की दर भी 10 फीसदी के पार जा चुकी है। सबसे दुखद बाद है कि ओमीक्रोन से संक्रमित होने वाले 87 फीसदी मरीजों को टीका नहीं लगा है।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)