ओमप्रकाश राजभर ने बुलंद किए सरकार के खिलाफ बगावती सुर

0 15

बस्ती– आज बस्ती जिले में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भारतीय समाज पार्टी द्वारा मंडलीय महारैली का आयोजन किया गया था । इस रैली में भीड़ देखकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर गदगद दिखे और उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ बगावती सुर में बोले-

आज जनता को राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है । थानो पर पीड़ितों का FIR नहीं दर्ज हो रहा है । आरोपी मुलजिमों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है । गरीबों के हक के लिए हम आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं ।पूर्वांचल राज्य बनेगा तभी हम लोगों का विकास होगा और पिछड़ों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा । बिहार में शराब बंद हो गई तो उत्तर प्रदेश में भी शराब बंद होना चाहिए इसकी लड़ाई मेरी सरकार से हो रही है की शराब बंद किया जाए।

Related News
1 of 614

प्रदेश में तकनीकी शिक्षा लागू कराना ही सरकार से मेरी लड़ाई है वही मंत्री जी ने जनसभा में आने वाली जनता से से अपील की आप लोग आज के बाद ना भाजपा समाजवादी व बहुजन समाज पार्टीयो की रैलियों  मैं नहीं जाएंगे ।  जब आप रैलियों में नहीं जाएंगे  तभी आप लोगों का विकास होगा BJP आज सरकार में आई है तो भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर लेकिन इस सरकार में भ्रष्टाचार खत्म ही नहीं हुआ।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में मतभेद है प्रदेश में कैबिनेट और मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री मिलाकर 45 मंत्री है । मंत्रियों के अंदर जो हाल है वह भगवान ही उनका मालिक है। हमारे अधिकारी जनता से पैसा लूट रहे हैं । हम लोग जान रहे हैं लेकिन कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं । आवास के नाम पर 10000 से 20000रुपये शौचालय के नाम पर 2000 रुपये और बड़े अधिकारी से लेकर छोटे अधिकारी सब पैसा ले रहे हैं और यह बात मंत्री मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री तक लोगो के नालेज में लेकिन कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है । क्यों जनता तक सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच रही हैं सबसे बड़ा सवाल इसी बात को लेकर मेरी मुख्यमंत्री से लड़ाई चल रही है सरकार से लड़ाई चल रही है।

(रिपोर्ट- अमृतलाल, बस्ती )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...