ओमप्रकाश राजभर ने दिखाए बागी तेवर, 39 उम्मीदवारों की जारी की सूची

0 16

लखनऊ — जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारिखे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है।इस क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए है।

Related News
1 of 614

दरअसल बलिया में कल ही लोकतांत्रिक गठबंधन से अलग होने की घोषणा करने वाले योगी  सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर पाचवें, छठें व सातवें चरण के मतदान के लिए अपनी पार्टी के 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पूर्वांचल की धरती पर अपने सभी उम्मीदवारों के पक्ष में सभाएं भी करेंगे। हमको उम्मीद है कि हमारी पार्टी के विजेता उम्मीदवार सरकार बनाने में उपयोगी भूमिका में रहेंगे। कालिदास मार्ग पर अपने सरकारी आवास पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रेसवार्ता कर 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की।

राजभर ने कहा कि वह अपना इस्तीफा टाइप कराकर रखे हैं। योगी जी के निजी सचिव को सौंपे हैं। योगी आदित्यनाथ जी जब मांगेगे तो सौंप देंगे। राजभर ने कहा कि फिलहाल भाजपा ने कहा है कि समझौता विधान सभा में है लोकसभा में नहीं तो विधान सभा में समझौता बना रहेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...