लोकसभा के नए स्पीकर चुने गए ओम बिड़ला, पीएम ने दी बधाई
न्यूज डेस्क — प्रधानमंत्री मोदी ने ओम बिड़ला को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि आपने विधायक के रूप में राजस्थान में सक्रिय भूमिका अदा की है और सदन में सभी सदस्य आपसे अच्छी तरह परिचित है।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में विद्यार्थी काल से आपने छात्र राजनीति का नेतृत्व किया है और तब से आप बिना ब्रेक के समाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं।पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी से जुड़ने से पहले आपने संगठन में काफी काम किया है। कोटा आज शिक्षा का काशी बन गया है और आप वहीं से चुनकर आते हैं। कोटा का विकास आपके योगदान से ही हुआ है। बिड़ला जी की कार्यशैली समाजसेवा के लिए है और समाज की पीड़ा को दूर करने के लिए सदैव प्रयासरत रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि केदारनाथ त्रासदी के वक्त भी बिड़ला जी समाजसेवा के लिए वहां पहुंच गए थे। कोटा की जनता की सेवा के लिए भी आप आधी रात को कंबल लेकर निकलते थे। कोटा में कोई भूखा न सोए इसके लिए प्रसादम नाम की योजना आप आज भी चला रहे हैं।