पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
फर्रुखाबाद– पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों का आंदोलन तेज होता दिख रहा है। पुरानी पेंशन बहाली मंच से जुुड़े कर्मचारियों ने फतेहगढ़ बीएसए कार्यालय परिसर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया।
इस दौरान अटेवा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।फतेहगढ़ बीएसए कार्यालय परिसर में एकत्र हुए विभिन्न स्कूलों के टीचरों ने कहा कि अक्तूबर 2005 के बाद के राज्य सरकार के सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा यह महसूस किया जा रहा है कि नई पेंशन योजना से उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है।कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि हम लोग नई पेंशन नीति को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे। पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है, जिसे लेने के लिए हम आरपार की लड़ाई का मन बना चुके हैं। इसके बाद 26 नवम्बर को दिल्ली की सड़को पर पदयात्रा लिए रवाना होंगे ।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )