अब 10 साल से ज्यादा पुरानी बसें नहीं जाएँगी दिल्ली !

0 15

लखनऊ –-उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने एक बहुत ही अहम् फैसला लिया है। अब इस फैसले के अनुसार दस साल से ज्यादा पुरानी रोडवेज बसें अब दिल्ली तक नहीं जाएंगी। एनसीआर में बढ़ते स्मॉग के मामले में नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) की सख्ती के बाद रोडवेज ने इन बसों को मुरादाबाद तक ही चलाने का फैसला किया है। 

Related News
1 of 103

 

रोडवेज के पास 10 साल से ज्यादा पुरानी 798 बसें हैं। इनमें से 73 बसें लखनऊ क्षेत्र की हैं। इसके उलट एनसीआर से दिल्ली जाने वाली बसों के लिए अधिकतम 10 साल का मानक तय है। अभी तक पुरानी बसें भी बेरोकटोक दिल्ली तक जा रही थीं, लेकिन बीते हफ्ते एनजीटी की सख्ती के बाद रोडवेज प्रबंधन ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि 10 साल या इससे ज्यादा पुरानी बसों को में एनसीआर व दिल्ली न भेजा जाए। ऐसी बसें सिर्फ मुरादाबाद तक चलाई जाएंगी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...