एसएसबी, वन तथा टाईगर प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों ने संयुक्त गश्त कर लिया सुरक्षा का जायजा

0 8

बहराइच– कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के जंगलों में एसएसबी, वन तथा टाईगर प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों ने बुधवार को संयुक्त गश्त किया। इस दौरान उनके साथ डाग स्क्वायड दस्ता भी मौजूद रहा। सभी ने जंगल की खाक छानते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Related News
1 of 1,456

कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में बुधवार को संरक्षित वन क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज में कांबिंग कर सप्ताह मनाया गया। कांबिंग में वन विभाग, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, पुलिस, एसएसबी व स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के जवान शामिल रहे। जवानों ने संरक्षित वन क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 79से 82 तक नोमेंस लैंड एंव खाता कॉरिडोर जंगल में सयुंक्त गश्त किया। दस्ते में मौजूद डाक स्क्वायड दस्ते ने जंगल की खाक छानकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान जवानों ने नेपाली वन माफियाओं की सघन रेकिंग की। जिससे उन्हें कटान व जंगली जीव के शिकार से रोका जा सके। गश्त के दौरान डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के परियोजना अधिकारी दबीर हसन, मंसूर अली, कतर्नियाघाट रेंजर पीयूष मोहन श्रीवास्तव, निशानगाड़ा दयाशंकर सिंह, एसएसबी 70वीं वाहिनी धनौरा  के एएसआई जीडी पूरनराम, किशन सिंह, सुरेश कुमार, धनंजय कुमार, एसआई जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक , बहराइच )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...