पुलिस की गिरफ्त में आया इंटर पास फर्जी आईपीएस अफसर
इटावा –यूपी के इटावा में क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन पुलिस ने बुधवार को पुलिस लाइन में रहने वाली महिला सिपाही के पति को हिरासत में लिया है। वह अपने को फर्जी आईपीएस बताकर रहता था।
महिला सिपाही ने अपने अगल-बगल को लोगों पर रौब दिखाती थी। हालांकि पुलिस के आलाधिकारी अभी भी घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं।
दरअसल मेरठ पुलिस लाइन के महिला क्वार्टर में रहने वाले महिला सिपाही सिविल लाइन थाने में तैनात है। वह अपने पति को आईपीएस अधिकारी बताते हुए कॉलोनी में रौब दिखाती थी। इसकी जानकारी मिलने पर क्राइम ब्रांच व सिविल लाइन टीम ने जाल बिछाया। और बुधवार देर शाम को महिला सिपाही के घर पर दबिश देकर महिला सिपाही और उसके पति को हिरासत में लिया।इस दौरान उसके घर से आईपीएस की वर्दी भी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि फर्जी आईपीएस बनकर इस युवक ने लगभग करीब 80 लाख रुपये की ठगी लोगों से की है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार फर्जी आईपीएस अमित यादव फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना इलाके के धोसाई गांव का रहने वाला है। वह 13 वर्षी से आईपीएस बनकर नौकरी लगवाने व पुलिस विभाग में काम करवाने के नाम पर लोगों से ठगी करता आ रहा है।
(रिपोर्ट- विवेक दुबे,इटावा)