बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी कैम्प में सोते मिले, ग्रामीण करते रहे इंतजार 

0 7

फतेहपुर — देश के कई हिस्सों में जहां बाढ़ के कारण जहां हजारों लोग बेघर हो गए हैं और अपना घर बार छोड़कर कर प्रशासन द्वारा बनाये गए कैम्प में शरण लिए हुए। वहीं बाढ़ पीड़ितों के निगरानी के लिए लगाए गए अधिकारी निगरानी करने के बजाय कैम्प में सोते हुए नजर आ रहे हैं और बाढ़ पीड़ित कैम्प में बैठकर उनके उठने का इंतजार करते रहे।

Related News
1 of 1,456

ताजा मामला यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के अभयपुर गांव के बाढ़ पीड़ित राहत कैम्प का है । जहां बाढ़ से पीड़ित कैम्प में अपनी समस्या को बताने के लिए कैम्प में बैठकर तैनात लेखपाल अभिमन्यु सिंह के उठने का इन्तेजार करते रहे। लेकिन लेखपाल सोने में मस्त रहे, जब इस बारे में लेखपाल अभिमन्यु सिंह से बात की गई तो उन्होंने ने भी माना कि उन्हें बाढ़ पीड़ितों के निगरानी के लिए तैनात किया गया है। वहीं इस मामले एडीएम जेपी गुप्ता ने बताया कि मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है अगर ऐसा है तो लरखपाल के ऊपर कार्यवाही की जाएगी ।

(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव,फतेहपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...