सीएम योगी के संभावित दौरे को लेकर अफसरों की बढ़ी धड़कनें
बहराइच–मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद के दौरे पर 28 अगस्त को आ सकते हैं। शासन से इसके संकेत मिलने से जनपद के अफसरों की धड़कनें बढ़ गई हैं। सीएम के मेडिकल कालेज के लोकार्पण और मिहींपुरवा में सभा करने का कार्यक्रम प्रस्तावित हो चुका है।
डीएम ने एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया है। मोतीपुर सिंचाई डाक बंगले में सभा किए जाने की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच जनपद के दौरे पर 28 अगस्त को आ सकते हैं। शासन की ओर से जिले के अधिकारियों को इसके संकेत दे दिए गए हैं। शासन की ओर से दी गई सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री मेडिकल कालेज का लोकार्पण करने के साथ ही बलहा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को देखते हुए मोतीपुर के सिंचाई कालोनी में जनसभा भी कर सकते हैं। सीएम के दौरे को देखते हुए जिलाधिकारी शंभु कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के साथ बहराइच मेडिकल कालेज में व्यवस्थाओं का रविवार को जायजा लिया। प्राचार्य डॉ. एके साहनी से तैयारियों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद डीएम व एसपी मिहींपुरवा के लिए रवाना हो गए। मोतीपुर सिंचाई कालोनी परिसर में सीएम की प्रस्तावित जनसभा स्थल पर चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया। पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं द्वारा चयनित किए गए हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया गया।
डीएम नेे बताया कि अभी सीएम के आने की संभावित सूचना है। मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम आते ही पूरी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर केपी भारती, मोतीपुर बाबूराम, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)