ओडिशाः यात्रियों ने भरी बस नदी में गिरी, 12 लोगों की मौत, 49 घायल

0 28

न्यूज डेस्क — ओडिशा के बाहरी क्षेत्र में जगतपुर के निकट मंगलवार की शाम यात्रियों से भरी  एक बस के पुल से महानदी नदी में गिर गई जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 49 अन्य घायल हो गए।

Related News
1 of 1,068

बताया जा रहा है कि तालचर से कटक जा रही एक निजी बस पुल की रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और 30 फुट नीचे सूखी नदी में गिर गई।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक भैंस के सामने आने से बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। चालक ने जानवर को बचाने के लिए बस को मोड़ दिया और इस वजह से यह हादसा हुआ।

कटक से पुलिसकर्मी, अग्निशमन कर्मी और ओडिशा आपदा राहत कार्यबल (ओडीआरएएफ) के साथ मौके पर पहुंचे।मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुकांत सेठी ने बताया कि बस के अंदर फंसे सभी यात्रियों को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है।

इस बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। वहीं खेल मंत्री चन्द्र सारथी बेहरा को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...