बहराइच–शहर के मीरपुर कस्बा स्थित गुल्लावीर मंदिर के बगल की भूमि पर मंदिर कमेटी की ओर से अवैध कब्जा किये जाने के विरोध में अपनी ही भूमि पर धरने पर बैठे पीड़ित परिवार के साथ पीड़ित ने चौकी इंचार्ज पर बदसलूकी आरोप लगाया है।
मोहल्ला सलारंगंज निवासी प्रभाकर सिंह ने रविवार को मंदिर कमेटी पर धर्म के नाम पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुये अपनी ही भूमि पर परिवार के साथ धरने पर बैठ गये। मामले में पीड़ित प्रभाकर का कहना है कि उसकी भूमि मंदिर परिसर में बगल है। कमेटी के पदाधिकारी सत्ता पक्ष का लाभ उठाते हुये जमीन पर मंदिर के नाम पर जबरन अवैध कब्जा कर रहें हैं।
प्रभाकर ने बताया कि धरने पर बैठने की सूचना पाकर मौके पर पंहुचे मंदिर कमेटी के राधेश्याम त्रिपाठी, पूर्व सभासद पति सुरेश गुप्ता व क्षेत्र चौकी इंचार्ज राकेश सिंह ने जबरन सभी का धरने से हटाने को लेकर अभद्रता करते हुये मारपीट पर आमादा हो गये। आरोप लगाया कि मौके पर खबर बनाने पंहुचे एक मीडियाकर्मी के साथ चौकी इंचार्ज ने अभद्रता कर मौके पर कवरेज करने से रोका। मामले में पीड़ित पक्ष ने एसपी को जमीन से कागजात समेत पत्र सौंपकर मौके पर जांच कराकर अवैध कब्जा हटाते हुये दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
चौकी इंचार्ज बोले कि विवाद नहीं हुआः
घटना में क्षेत्र के चौकी इंचार्ज राकेश सिंह ने बताया कि मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर के क्षतिग्रस्त पीलर को दुरुस्त कराने का कार्य हो रहा था। इस दौरान जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुये सुधाकर अपने परिवार के साथ धरने पर बैठे गये। विवाद को रोकने के लिए सुधाकर से जमीन के कागजात मांगकर समझाने की कोशिश की गई थी।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)