सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, प्रशासन मौन
फर्रुखाबाद–थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव आलूपुर में सरकारी जमीन पर मकान व दुकान का अवैध निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर जहानगंज निवासी विनोद कुमार रमेश चन्द्र ने इस अवैध निर्माण को रुकवाने के लिए एसडीएम सदर अमित आसेरी के न्यायालय में याचिका दायर की थी।
जिसमे अवैध निर्माण रुकवाने के लिए आदेश की मांग वकीलों द्वारा की जा रही थी लेकिन एसडीएम सरकारी जमीन को बचाने में दिलचस्पी नही लेते दिखाई दे रहे थे ।उसी के चलते वकीलों और एसडीएम में विवाद हो गया उसी के चलते दर्जनों वकील एसडीएम कोर्ट पहुंच गए।मामला बढ़ता देख एसडीएम ने स्टे आर्डर जारी कर दिया है।लेकिन इस घटना पर वोलने से साफ मना कर दिया लेकिन जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि यह जमीन का मामला मेरे सज्ञान में आया जिसके तहत धारा 133 के अंतर्गत मुकदमा चल रहा है।उन्होंने कहा कि वह भूखंड पीडब्लूडी के अंतर्गत आता है उसकी रिपोर्ट मंगाई गई है।यदि वह अपनी रिपोर्ट में अपनी जमीन दिखाते हैं तो उक्त अवैध निर्माण को गिरा दिया जायेगा।जो वकीलों और एसडीएम अमित आसेरी के बीच विवाद हुआ है उसकी अभी तक लिखित शिकायत नही मिली है।फिर भी जांच कराई जायेगी।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)