भगवा रंग में रंगा राजधानी में शपथ ग्रहण समारोह !

0 34

लखनऊ–यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से ही कहीं सरकारी दफ्तर तो कहीं प्राइमरी स्कूल भगवा रंग में रंगे नजर आ रहे हैं ; वहीँ राजधानी में शपथ ग्रहण समारोह भी पूरी तरह से भगवा रंग में रंगा नजर आया। राजधानी की पहली महिला मेयर समेत नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में जीते उम्मीदवारों को आज पद और गोपनीयता की शपथ ली।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन सभी नगर निकायों ने अपने स्तर पर किया था। राजधानी में समारोह में हर जगह भगवा रंग नजर आया। लखनऊ की पहली महिला मेयर को कमिश्नर ने शपथ दिलाई। नवाबों के शहर को 100 साल में पहली बार महिला मेयर मिली है। लखनऊ में 1916 में म्युनिसिपल एक्ट बना था, तब से अब तक यहां पुरुष मेयर चुने गए थे। इस सीट के लिए संयुक्ता भाटिया ने समाजवादी पार्टी की मीरा वर्धन और बहुजन समाजवादी पार्टी की बुलबुल गोडियाल को चुनाव हराया था। इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। वहीं, कुछ पार्षदों ने बैठने को लेकर हंगामा भी किया।

Related News
1 of 1,456

पढ़ें :-भगवा गाउन में शपथ लेंगी राजधानी की नवनिर्वाचित मेयर!

बता दे कि उत्तर प्रदेश के 16 नगर निगम, 198 नगरपालिका और 438 नगर पंचायतों के चुनाव के नतीजे 1 दिसंबर को घोषित किए गए थे। 16 नगर निगमों में से 14 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2 पर बीएसपी को जीत हासिल हुई थी। नगरपालिका और नगर पंचायतों में भी बीजेपी आगे रही। इन नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार, बीजेपी वर्कर्स और यूपी के वोटर्स को बधाई दी थी।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...