बेरोजगार युवाओं के लिए CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना आनलाइन संचालित

0 78

लखनऊः उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निदेशक, डा0 वन्दना वर्मा ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ‘ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु आनलाइन संचालित की जा रही है।

यह भी पढ़ें-अब 20 जून तक नहीं करना पड़ेगा इंतजार, इस तारीख को आ रहा मानसून

Related News
1 of 57

इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट‘ से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ‘ओ‘ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु संबंधित जनपदों में आवेदन किया जा सकता है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निदेशक ने बताया कि आनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 20 जून, 2020 से 26 जून, 2020 तक है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की बेबसाइट से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु दिशा-निर्देश, समय-सारणी इस बेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है। आवेदन करने के उपरान्त संस्था द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्टआउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से संबंधित विवरण सहित निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन, 10वां तल, अशोक मार्ग, लखनऊ/संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में 26 जून, 2020 सांय 5ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी में उपलब्ध करायी जाये।

संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन में भरी गयी सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...