LockDown के बीच सड़क पर अंडे खरीदने निकली सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां
कोरोना वायसर को लेकर देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है
कोरोना वायसर को लेकर देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में हर कोई घरों में कैद है. हालांकि सेलेब्रिटीज किसी न किसी तरीके से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए लोगों को जागरूक करते दिख रहे हैं. कोई कोरोना से बचाव के तरीके बता रहा है तो कोई लॉक डाउन को गंभीरता से फॉलो करने की बात कह रहा है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस की सांसद (TMC MP) और जानी मानी बांग्ला अभिनेत्री नुसरत जहां ( Nusrat Jahan) भी कुछ ऐसा ही करती दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें..इन 35 प्राइवेट लैब में भी आप करा सकते हैं Corona की जांच, ये रही लिस्ट
बता दें कि नुसरत जहां ( Nusrat Jahan) बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया के जरिये लोगों से जुड़ी हुई हैं. इस अभिनेत्री ने हाल ही में कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए घर से बाहर निकलने का फैसला लिया. इस दौरान वो किसी आम नागरिक की तरह घर की जरूरतों का सामान जैसे सब्जी, फल और अंडे लेने के लिए निकलीं.कोलकाता के वार्ड नंबर 82 की चेतला मार्केट में पहुंची. जो उनके घर से कुछ ही दूरी पर है.
उन्होंने दुकानदारों व खरीददारों से बातचीत की और खुद भी अंडे खरीदे. इस दौरान नुसरत जहां ने लोगों से कहा कि कोई भी एक साथ एकत्रित होकर सामान ना खरीदें और दूरी बनाए. जरूरत से ज्यादा सामान एकत्रित न करें. वर्तमान में यह जरूरी है कि वायरस का संक्रमण रोकने के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी. इस आपदा की घड़ी में घरों में रह रहे लोगों को हताश नहीं होने व बाहर न निकलने को कहा. नुसरत ने इस दौरान ग्लव्स और मास्क भी पहन रखा था.
ये भी पढ़ें.. जब लीजा रे को लगा था कि बानी जे काफी शर्मीली हैं और फिर…