SDM का छापा, नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड सेंटरों में मची अफरा-तफरी
एटा–एटा में नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर भारी अनियमताये देखने को मिल रही है। अल्ट्रासाउंड सेंटर में दी गयी रिपोर्ट में एक महिला की बच्चादानी न होने पर अल्ट्रासाउंड सेंटर से महिला की बच्चेदानी इनलार्ज होने की रिपोर्ट दे दी गयी।
मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला द्धारा अपना दूसरी जगह अल्ट्रासाउंड कराया गया तो पता चला कि बच्चादानी नहीं है। जिसके बाद पीड़ित महिला ने डी एम एटा से शहर कोतवाली के पटियाली गेट स्थित डॉ जयप्रकाश नर्सिंग व नेत्रा अल्ट्रासाउंड सेंटर में जाकर महिला ने बवाल कर दिया और नेत्रा अल्ट्रासाउंड के संचालक डॉ. जे.पी.एन सक्सेना द्धारा दी गयी झूठी रिपोर्ट की शिकायत की। तभी पीडता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एटा डीएम अमित किशोर ने एसडीएम प्रेरणा सिंह के साथ डॉक्टरों की एक टीम भेंज कर छापामार कार्यवाई कराई गई।
जलेसर एसडीएम प्रेरणा सिंह और डॉक्टरों की टीम द्धारा छापा मारे जाने से नर्सिंग होम व नेत्रा अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हड़कंप मच गया। साथ ही जेपीएन नर्सिंग व अल्ट्रासाउं सेंटर पर भारी अनियमितायें मिली। नर्सिंग होम में व्याप्त गंदगी को देख एस डीएम बिफर पड़ी और पूरे मामले में महिला की गलत रिपोर्ट दिए जाने पर उन्होंने जॉंच के बाद दोषी पाये जाने पर नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्यवाई किए जाने की बात कही। वही संचालक डॉ जेपीएन सक्सेना अपने प्रोफेशन में बने विरोधियों की साजिश बता रहे है कि वो उन्हें फंसाना चाहते है।
( रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा )