NTPC हादसा: गंभीर रुप से घायल AGM संजीव शर्मा की मौत

0 23

लखनऊ — रायबरेली के एनटीपीसी ऊंचाहार में हुए हादसे में घायल एनटीपीसी के सहायक महाप्रबंधक संजीव शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्हें गंभीर हालत में पहले लखनऊ ले जाया गया था, फिर वहां से एयर एम्बुलेंस से मेदांता हास्पिटल, गुरुग्राम रेफर किया गया था.

Related News
1 of 103

एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी ने एजीएम संजीव शर्मा की मौत की पुष्टि कर दी है. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान यूनिट संख्या-6 में काम कर रहे तीन सहायक महाप्रबंधक स्तर के अफसर गंभीर रूप से जख्मी हुए थे, जिनमें संजीव शर्मा भी शामिल थे.

बता दें बुधवार दोपहर 3.40 बजे एनटीपीसी के एक यूनिट में बॉयलर फटने से दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में अब 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हैं.जिनका अलग-अलग अस्पतालों मे इलाज चल रहा है.वही खबर आ रही है कि इस मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए ऊंचाहार एनटीपीसी के परिचालन अनुरक्षण महाप्रबंधक (मेंटेनेंस जनरल मैनेजर) मलय मुखर्जी को सस्पेंड कर दिया गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...